गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

बीकानेर-राजमहल जो अब होटल बना दिया गया है।


राज परिवार का वर्तमान निवास का कुछ भाग आपने पहली वाली पोस्ट में देख ही लिया था। आज इस पोस्ट में इसी महल का दूसरा हिस्सा भी दिखाया जा रहा है। जब जूनागढ़ वाला किला राजाओं को पुराना लगने लगा था तो उन्होंने अपने आराम करने के लिये एक नये महल का निर्माण कराया था। यह राजनिवास जूनागढ़ से थोड़ा सा हटकर है। इस महल के जिस हिस्से में राजपरिवार निवास कर रहा है वहाँ तक बाहरी लोगों का आवागमन वर्जित है। हमें तो गाईड़ ने यह भी बताया था कि वर्तमान में बीकानेर राजपरिवार में सिर्फ़ दो राजकुमारी है और इन दोनों में कोई सी भी यहाँ नहीं रहती है। इसलिये उन्होंने अपने महलों को होटल वालों को लीज पर दे दिया है। इस का फ़ायदा यह है कि राजपरिवार को इससे कुछ नगद नारायण भी मिलता रहता है साथ ही महल की साफ़-सफ़ाई व रख-रखाव भी इसी बहाने होता रहता है।
























राजस्थान यात्रा-

बीकानेर- 2 जूनागढ़ किला
बीकानेर- 8 कुछ अन्य शानदार होटल
बीकानेर- 9 रायसर रेत के टीलों पर एक रंगीन सुहानी मदहोश नशीली शाम दिल्ली वापसी

9 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

राजसी ठाठ बाट..

travel ufo ने कहा…

वे राजकुमारियां तो रहती होंगी विदेश में और यहां से पैसा मिलता रहता होगा । कोई तरसता होगा इन महलो में रहने को और कोई इन्हे धर्मशाला बना रहा है

डॉ टी एस दराल ने कहा…

शानदार आलिशान महल !
वक्त किसी के लिए नहीं ठहरता।

virendra sharma ने कहा…

इसे कहतें हैं आम के आम गुठलियों के दाम .

virendra sharma ने कहा…

इसे कहतें हैं आम के आम गुठलियों के दाम .महल का महल होटल का होटल .

Madan Mohan Saxena ने कहा…

वाह . बहुत उम्दा,सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति . हार्दिक आभार आपका ब्लॉग देखा मैने और कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये.

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

वाह क्या बात है. मज़ा आ गया देख कर . बहुत सुंदर है.

संजय भास्‍कर ने कहा…

its royal hotel..wow

Vishal Rathod ने कहा…

होटल तो सुन्दर है संदीप भाई लेकिन इन्होने कितने शिकार किये है.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...