PANJI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
PANJI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 16 जनवरी 2013

मड़गाँव स्टेशन से पणजी मीरमार बीच तक, Margao To Panji Miramar Beach

गोवा यात्रा-03
हम मड़गाँव स्टेशन से बाहर निकलकर, ऊपरगामी पैदल पुल के ठीक सामने सीधी वाली सड़क नुमा गली से आगे तीन सौ मीटर आने वाले चौक तक चलने लगे, वहाँ से हमें यहाँ के मुख्य बस अड़डा जाने के लिये छोटी-छोटी बसे मिल जायेंगी जिसमें हम सभी का मुश्किल से बीस रुपये किराया ही लगेगा। जैसा कि आप सब जानते ही है कि मैं ठहरा कंजूसों का बाप, अत: मैं तो बस से जाने में राजी था लेकिन कमल के चेहरे से लग रहा था कि वह खुश नहीं है। कुछ देर में ही हम वहाँ पहुँच गये थे जहाँ से हमें वो बस मिलनी थी जिसमें बैठकर हम उस बस अड़ड़े तक पहुँचने वाले थे जहाँ से हमें पुन: एक और बस बदल कर पणजी के लिये प्रस्थान करना था।
इस यात्रा का पहला भाग यहाँ से देखे।                          इस यात्रा का इससे पहला भाग यहाँ से देखे।
Margao Railways station

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...