LTC- SOUTH INDIA TOUR 05 SANDEEP PANWAR
सुबह उठकर रामेश्वरम के लिये निकलना था।
इसलिये सुबह पाँच उठकर नहा धोकर तैयार भी हो गये। बस वाले ने सुबह 6 बजे
का समय दिया था। लेकिन जब सवा 6 बजे तक भी हमें लेने कोई
नहीं आया तो मन में खटका हुआ कि हमें यही छोड़कर तो नहीं भाग गये? लेकिन शुक्र रहा
कि ठीक 6:30 पर हमें लेने के लिये एक बन्दा आया हम उसके साथ
बस तक चले गये। जिस बस से कन्याकुमारी से मदुरै तक आये वह बस मदुरै से ही वापिस कन्याकुमारी चली
जाती है यहाँ से दूसरी बस में बैठकर रामेश्वरम के लिये निकलने की तैयारी होने लगी।
दूसरी बस कल वाली बस से बड़ी थी या यह कहे कि आज वाली बस है कल वाली मिनी बस थी।
![]() |
दिन में |