LTC- SOUTH INDIA TOUR 07 SANDEEP PANWAR
हमने सुबह 9 बजे ही शिर्डी छोड़ दिया
था मन्दिर से थोड़ा सा आगे बने हुए बस अड़ड़े पहुँचे तो वहाँ एक वैन वाला पीछे पड़
गया। जब हम बस अडड़े में घुस रहे थे तो हमसे वहाँ खड़े वैन वालों ने पूछा था कि कहाँ
जाओगे? मैंने कहा कि मनमाड़ जाना है लेकिन बस में जाना है, वैन में चलो, ना वैन में ज्यादा किराया
लगेगा, उतने पैसे हमारे पास नहीं है, लगता था कि वैन वाला भी खाली वैन लेकर मनमाड़
नहीं जाना चाहता था। उसने कहा बस में 40 रुपये लगते है आप
दोनों के 100 रुपये दे देना। अरे वाह, यह तो अपने आप ही ठीक
किराया माँग रहा है, लेकिन तुम कई सवारी लेकर जाओगे हमें 10:30 पर मनमाड़ से रेल पकड़नी है। वैन वाला बोला अपको आपकी ट्रेन से पहले पहुँचा
दूँगा। यहाँ सिर्फ़ 5-7 मिनट देखता हूँ, सुबह के समय मुश्किल
से ही सवारी मिलती है। अगर कोई और नहीं मिला तो आप दोनों को लेकर जरुर जाऊँगा। थोड़ी देर तक जब कोई सवारी
दिखायी नहीं दी तो वह हम दोनों को लेकर मनमाड़ की ओर चल दिया।
![]() |
केले की फ़सल |