SACH PASS, PANGI VALLEY-13 SANDEEP PANWAR
कमरुनाग मन्दिर की समुन्द्र तल से कुल ऊँचाई 3334 मीटर बतायी जाती है जबकि मैंने गुगल में तलाश कर देखा तो
यह 3200 मीटर ही दिखायी देती है। कमरुनाग का आधार रोहान्ड़ा
कस्बा/गाँव समुन्द्र तल से 2100 मीटर की ऊँचाई पर बसा हुआ है
इसका मतलब यह हुआ कि हमें 6 किमी की दूरी में 1200 मीटर ही चढना था। अगर देखा जाये तो यह चढ़ाई बहुत ज्यादा भारी नहीं पड़ती है
लेकिन रात को सोते समय सभी यह कहकर सोये थे कि सुबह जल्दी चलेंगे, देवेन्द्र रावत
जी तो रात को 2 बजे ही कमरुनाग के लिये निकलने की बात कर रहे
थे। मैंने उन्हे कहा रावत जी हिमाचल में भी अपने उतराखन्ड़ की तरह भरपूर संख्या में
भालू पाये जाते है रात को 2 बजे निकलने का मतलब होगा कि
जंगली जानवर से सीधा मुकाबला करना।
KAMRU NAAG TEMPLE |