देहरादून-मालदेवता यात्रा-02 लेखक -SANDEEP
PANWAR
देहरादून की इस यात्रा में, अभी तक आप गंधक पानी में
स्नान करने की प्रसिद्ध जगह सहस्रधारा देख चुके
है। अब हम बूँद-बूँद जल टपकने के कारण मशहूर टपकेश्वर मंदिर
जा रहे है।
टपकेश्वर मंदिर के दर्शन उपरांत हमारी टीम देहरादून-सरकुंडा
देवी सडक मार्ग पर स्थित मालदेवता की ओर प्रस्थान करेगी। मालदेवता से आगे ट्रैकिंग
मार्ग में गंधक पानी के श्रोत में स्नान के बाद कुन्ड गाँव तक की भयंकर चढाई के सुख-दुख वाले पलों के
बारे में पढने के इच्छुक है तो इस यात्रा पर साथ बने रहिए।
इस लेख की यात्रा दिनांक 14-08-2016 को की गयी थी