SARCHU लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SARCHU लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 मार्च 2011

बाइक से लाल किला से लेह-लद्दाख यात्रा भाग 3 Sarchu-Gata loops-Pang

लेह बाइक यात्रा- 
दूसरा दिन तो बीत गया। दिन तो मजेदार था, किन्तु आज की रात हमारी ज़िंदगी की सबसे बुरी रात बन गयी। नाम की भरतपुर सिटी कुल मिलाकर 8 टैन्ट थे। पक्के मकान के नाम पर हमें ढूंढने पर भी कुछ ना मिल सका, सडक व पत्थर के सिवा। एक टैंन्ट में पन्द्रह-बीस लोग आसानी से सो सकते है। एक बंदे का किराया 100 रुपये था। पहाड पर चारों ओर बर्फ़ ही बर्फ़ थी, टैन्ट से 30-40 मीटर की दूरी पर ही तो थी। बडे मजे से खाना खाया, नमकीन चावल बडे स्वादिष्ट जो बने थे।

 बर्फ़ीला मार्ग इसे कहते है,स्वर्ग।


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...