JAIN TEMPLE लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
JAIN TEMPLE लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 जून 2014

Khajuraho- Jain group of temples जैन मन्दिर समूह- आदिनाथ व पार्श्वनाथ

KHAJURAHO-ORCHA-JHANSI-04

आज के लेख में दिनांक 27-04-2014 की यात्रा के बारे में बताया जा रहा है। खजुराहो के संसार भर में मशहूर पश्चिमी समूह के मन्दिर देखने के उपरांत वहाँ के अन्य मन्दिर देखने के क्रम में चतुर्भुज मन्दिर व दूल्हा देव मन्दिर के बाद अब पूर्वी समूह के अंतर्गत आने वाले जैन मन्दिर समूह मन्दिर देखने पहुँच गया। अपना बैग ऑटो वाले के पास ही छोड दिया। कैमरा हाथ में लेकर मन्दिर के प्रवेश दवार पर पहुँच गया। यहाँ मन्दिर में घुसने से ठीक पहले लगे एक बोर्ड से जानकारी मिली कि यह मन्दिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल मण्डल के अधीन है। जब मेरी नजर प्रवेश द्वार पर गयी तो एक पल को लगा कि मैं किसी धर्मशाला में आ गया हूँ। अन्दर जाते ही उल्टे हाथ बने स्वागत कक्ष में दो कर्मचारी दिखायी दिये। मैंने कहा, मुझे मन्दिर देखना है उसका टिकट कहाँ मिलेगा?
इस यात्रा के सभी लेख के लिंक यहाँ है।01-दिल्ली से खजुराहो तक की यात्रा का वर्णन
02-खजुराहो के पश्चिमी समूह के विवादास्पद (sexy) मन्दिर समूह के दर्शन
03-खजुराहो के चतुर्भुज व दूल्हा देव मन्दिर की सैर।
04-खजुराहो के जैन समूह मन्दिर परिसर में पार्श्वनाथ, आदिनाथ मन्दिर के दर्शन।
05-खजुराहो के वामन व ज्वारी मन्दिर
06-खजुराहो से ओरछा तक सवारी रेलगाडी की मजेदार यात्रा।
07-ओरछा-किले में लाईट व साऊंड शो के यादगार पल 
08-ओरछा के प्राचीन दरवाजे व बेतवा का कंचना घाट 
09-ओरछा का चतुर्भुज मन्दिर व राजा राम मन्दिर
10- ओरछा का जहाँगीर महल मुगल व बुन्देल दोस्ती की निशानी
11- ओरछा राय प्रवीण महल व झांसी किले की ओर प्रस्थान
12- झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का झांसी का किला।
13- झांसी से दिल्ली आते समय प्लेटफ़ार्म पर जोरदार विवाद

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...