STAIR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
STAIR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 17 जनवरी 2014

Srinagar- ShankaraCharya Temple श्रीनगर- शंकराचार्य मन्दिर (तख्त ए सुलेमान)

श्रीनगर सपरिवार यात्रा के सभी लेख के लिंक नीचे दिये गये है।
01- दिल्ली से श्रीनगर तक की हवाई यात्रा का वर्णन।
02- श्रीनगर की ड़ल झील में हाऊस बोट में विश्राम किया गया।
03- श्रीनगर के पर्वत पर शंकराचार्य मन्दिर (तख्त ए सुलेमान) 
04- श्रीनगर का चश्माशाही जल धारा बगीचा
05- श्रीनगर का मुगल गार्ड़न-निशात बाग
06- श्रीनगर का मुगल गार्ड़न-शालीमार बाग
07- श्रीनगर हजरतबल दरगाह (पैगम्बर मोहम्मद का एक बाल सुरक्षित है।)
08- श्रीनगर की ड़ल झील में शिकारा राइड़ /सैर
09- अवन्तीपोरा स्थित अवन्ती स्वामी मन्दिर के अवशेष
10- मट्टन- मार्तण्ड़ सूर्य मन्दिर  व ग्रीन टनल
11- पहलगाम की सुन्दर घाटी
12- कश्मीर घाटी में बर्फ़ीली वादियों में चलने वाली ट्रेन की यात्रा, (11 किमी लम्बी सुरंग)
13- श्रीनगर से दिल्ली हवाई यात्रा के साथ यह यात्रा समाप्त

SRINGAR FAMILY TOUR- 03

हमने श्रीनगर में ठहरने के लिये ड़ल झील के एक सुन्दर से हाऊसबोट का चुनाव किया था। जिस हाऊसबोट में हम ठहरे थे, वहाँ से सामने वाले पहाड़ की चोटी पर बना शंकराचार्य मन्दिर व टीवी टावर साफ़ दिखायी दे रहा था। हमारा कार्यक्रम सामने वाली चोटी पर जाने का पहले से ही था। तो चलो आपको भी शंकराचार्य मन्दिर की यात्रा करा देता हूँ। सुबह उठते ही सबसे पहले नहाने की तैयारी करने लगे। श्रीनगर में रात को तापमान माइनस (-2) में था लेकिन बिस्तर में बिजली से गर्म होने वाले हीटर लगे होने से ठन्ड़ का पता ही नहीं लगा। 



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...