श्रीनगर सपरिवार यात्रा के सभी लेख के लिंक नीचे दिये गये है।
01- दिल्ली से श्रीनगर तक की हवाई यात्रा का वर्णन।02- श्रीनगर की ड़ल झील में हाऊस बोट में विश्राम किया गया।
03- श्रीनगर के पर्वत पर शंकराचार्य मन्दिर (तख्त ए सुलेमान)
04- श्रीनगर का चश्माशाही जल धारा बगीचा
05- श्रीनगर का मुगल गार्ड़न-निशात बाग
06- श्रीनगर का मुगल गार्ड़न-शालीमार बाग
07- श्रीनगर हजरतबल दरगाह (पैगम्बर मोहम्मद का एक बाल सुरक्षित है।)
08- श्रीनगर की ड़ल झील में शिकारा राइड़ /सैर
09- अवन्तीपोरा स्थित अवन्ती स्वामी मन्दिर के अवशेष
10- मट्टन- मार्तण्ड़ सूर्य मन्दिर व ग्रीन टनल
11- पहलगाम की सुन्दर घाटी
12- कश्मीर घाटी में बर्फ़ीली वादियों में चलने वाली ट्रेन की यात्रा, (11 किमी लम्बी सुरंग)
13- श्रीनगर से दिल्ली हवाई यात्रा के साथ यह यात्रा समाप्त
SRINGAR FAMILY TOUR- 04
सबसे पहले शंकराचार्य मन्दिर वाली पहाड़ी देखी
उसके बाद आज दिनांक 02-01-2014 की दूसरी मंजिल श्रीनगर के बाग-बगीचे देखने की है। जिसके लिये हमें डल झील के साथ-साथ आगे बढना है। अभी ड़ल लेक
के साथ थोड़ा सा आगे बढे ही थे कि डल झील के चश्मेशाही वाले घाट पर एक स्नो मैन
दिखाई दिया। कार रुकवाकर बच्चों का स्नो मैन के साथ फ़ोटो लिया। वहाँ घाट पर
यात्रियों के शिकार की तलाश में शिकारे वाले हर समय घात लगाये बैठे रहते है जैसे
ही हम कार से नीचे उतर कर फ़ोटो लेने लगे तो शिकारे वालों ने शिकारा की सैर करने के
लिये पूछना शुरु कर दिया। मैंने कहा हम कल शिकारा घूम चुके है। आज यहाँ के बाग
बगीचे देखने निकले है। अगर तुम्हारी नाव/शिकारा बाग-बगीचे घूमाने ले जा सकती है तो
ले चलो, कार यही छोड़ देते है। शिकारे वाले समझ गये कि यह बन्दा शिकारे वालों सें
तंग आया हुआ है।