HOUSE BOAT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
HOUSE BOAT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 15 जनवरी 2014

Houseboat & shikara ride in dal lake ड़ल झील के हाऊस बोट व शिकारा यात्रा

श्रीनगर सपरिवार यात्रा के सभी लेख के लिंक नीचे दिये गये है।
01- दिल्ली से श्रीनगर तक की हवाई यात्रा का वर्णन।
02- श्रीनगर की ड़ल झील में हाऊस बोट में विश्राम किया गया।
03- श्रीनगर के पर्वत पर शंकराचार्य मन्दिर (तख्त ए सुलेमान) 
04- श्रीनगर का चश्माशाही जल धारा बगीचा
05- श्रीनगर का मुगल गार्ड़न-निशात बाग
06- श्रीनगर का मुगल गार्ड़न-शालीमार बाग
07- श्रीनगर हजरतबल दरगाह (पैगम्बर मोहम्मद का एक बाल सुरक्षित है।)
08- श्रीनगर की ड़ल झील में शिकारा राइड़ /सैर
09- अवन्तीपोरा स्थित अवन्ती स्वामी मन्दिर के अवशेष
10- मट्टन- मार्तण्ड़ सूर्य मन्दिर  व ग्रीन टनल
11- पहलगाम की सुन्दर घाटी
12- कश्मीर घाटी में बर्फ़ीली वादियों में चलने वाली ट्रेन की यात्रा, (11 किमी लम्बी सुरंग)
13- श्रीनगर से दिल्ली हवाई यात्रा के साथ यह यात्रा समाप्त

SRINGAR FAMILY TOUR- 02

श्रीनगर शहर में ठहरने के लिये वैसे तो सैकडों होटल है जिनमें 500 रु से किराया शुरु हो जाता है। जितने ज्यादा चोचले माँगते जाओगे, उतना महँगा किराया होता जाता है। होटलों व धर्मशाला के कमरों में तो ना जाने कितनी बार रुकना हो चुका है। पानी में तैरते होटलों यानि हाऊस बोट में अभी तक सिर्फ़ एक बार ही ठहरने का मौका लगा है सन 2007 के जुलाई माह में जब पहली बार अमरनाथ यात्रा पर आया था वापसी में दिल्ली वाले तीन अन्य पिय्यकड़ लोगों के साथ ड़ल झील के हाऊस बोट में एक रात्रि रुकने का मौका मिला था। बाइक यात्रा में एक रात्रि रुकने की सोची थी लेकिन कश्मीरी उत्पादियों/अलगाववादियों ने पत्थर बरसाने वाली प्रक्रिया चालू की हुई थी, जिससे यहाँ रुके बिना सीधे जम्मू निकल आये थे। आज शुरु हुई इस यात्रा में तो केवल हाऊसबोट में ही चार रात्रि रुकना तय किया हुआ है। श्रीनगर में कल दिनभर जमकर बर्फ़बारी हुई थी जिससे यहाँ का तापमान माइनस में चला गया है।


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...