बीकानेर में दिन में हम करणी माता चूहों वाला मन्दिर, जूनागढ़ किला,
राजमहल, रिजार्ट, सहित कई सारे होटल देखने के बाद शाम को हमारी बारी
बीकानेर की रेत के टीलों पर एक कैम्प में रंगीन नशीली शाम बिताने की देखने
की इच्छा हो गयी थी। इस प्रकार की जगह पर लगने वाले कैम्प रात को अंधेरा
होने के बाद शुरु होते थे, जिस कारण हम भी अंधेरा होने से पहले ही वहाँ
पहुँच गये थे। चलिये आपको भी इसी शानदार मस्त स्थल की सैर करवा देता हूँ।
सम रेत के टीले लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सम रेत के टीले लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 26 दिसंबर 2012
मंगलवार, 27 नवंबर 2012
सैम/सम सैंड ड्यूंस sam sand dunes रेत के टीले
हम जैसलमेर में प्रिंस होटल पहुँच गये। वहाँ जाकर हमने सम/सैम रेत के टीले देखने के लिये एक कार किराये पर लेने की बात करने लगे। बातों ही बातों में होटल मालिक को यह पता लग गया कि यह दोनों बन्दे होटल व्यवसाय से जुडे हुए है। एक होटल कम्पनी में काम करता है दूसरा होटल का प्रचार नेट पर अपने लेख से जरिये करता है। आज के लेख में आपको सम के रेत के टीले दिखाये जायेंगे। लगे हाथ ऊँट की सवारी भी करायी जायेगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)