गोवा के ईसाई चर्च लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गोवा के ईसाई चर्च लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 10 फ़रवरी 2013

Church of Goa- Se Cathedral, गोवा में किले जैसा चर्च

गोवा यात्रा-22
दोनों  गिरजाघर सड़क के दोनों ओर बने हुए है। पहले वाला चर्च लाल रंग का था, देखने में भी किसी किले जैसा लग रहा था। किले को देखकर बाहर निकलते ही सड़क पार दूसरी ओर सफ़ेद रंग की एक विशाल इमारत दिखायी दे रही थी। अगर सड़क किनारे वाले बोर्ड़ पर लिखा ना होता कि यह एक चर्च है तो मैं भी इसे चर्च ना मानता। दूर से देखने में यह कोई बंग्ला होने का आभास देता था। दूसरे चर्च के बाहर एक बहुत बड़ा मैदान था। मैदान में शानदार बगीचा था। हमारे पास ज्यादा समय नहीं था। इसलिये हम इन बगीचे में नहीं घुसे थे। हमारा निशाना सामने दिखाई दे रहे चर्च व संग्रहालय थे। हमने पहले तो संग्रहालय देखने का का इरादा किया, जैसे ही हम टिकट लेने के लिये लाईन की ओर बढ़े तो देखा कि वहाँ तो बहुत लम्बी लाइन लगी थी। पहले लाइन में लगकर समय खराब होता, उसके बाद अन्दर जाकर संग्रहालय देखने में भी आधा घन्टा लगना तय था।  

नाम इस बोर्ड़ से पढ़ लेना।

सड़क के इस पार से उस पार का फ़ोटो

शनिवार, 9 फ़रवरी 2013

Church of Goa- Bom Jesus Basilica गोवा का प्राचीन चर्च बोम जीसस बासिलिका।

गोवा यात्रा-21
बस से उतरने के बाद हमें कुछ दूर तक वापिस चलना पड़ा था। यह विशाल सी दिखाई देने वाली इमारत असलियत में कोई चर्च थी जिसका नाम बोम जीसस बासिलका लिखा हुआ थ। सड़क के दूसरी ओर भी सफ़ेद रंग से नहायी हुई दो और विशाल चर्च दिख रही थी। सड़क पार वाली चर्च अगले लेख में दिखाई जायेगी। सबसे पहले हम इस चर्च को चारों और से देखना चाहते थे। इसलिये हम इसके चारों और एक चक्कर लगाने चल पड़े। लेकिन यह क्या इसके दूसरी ओर जाते ही एक गली आ गयी, इसलिये हमें वापिस यही आना पड़ा। बाहर से अच्छी तरह देखने के बाद हम इसके अन्दर प्रवेश करने वाला दरवाजा तलाश करने लगे।

पढ़ लो

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...