![]() |
भरतपुर बीच, नील द्वीप जेट्टी वाला खूबसूरत बीच |
अंडमान व
निकोबार की इस यात्रा में अभी तक, आपने मेरे साथ बहुत कुछ देखा,
जैसे पोर्टब्लेयर का चिडिया टापू, डिगलीपुर में यहाँ की सबसे ऊँची चोटी सैडल पीक, सेल्यूलर जेल, हैवलाक
द्वीप का राधा नगर बीच आदि। अब हैवलाक द्वीप के बाद,
नील पर अभी तक आपने कुदरती पुल हावडा ब्रिज व यहाँ का सूर्यास्त देखा। इस यात्रा
को पहले लेख से पढना हो तो यहाँ माऊस से चटका लगाकर सम्पूर्ण यात्रा वृतांत का आनन्द ले। इस लेख की
यात्रा दिनांक 28-06-2014 को की गयी थी
नील
द्वीप का सूर्योदय वाला सीतापुर बीच व भरतपुर जेट्टी वाला कोरल रीफ बीच SITAPUR,
SUNRISE BEACH & BHARATPUR KOREL REEF BEACH, NEEL (NEILL) ISLAND, PORT BLAIR