रात में कैमरे व मोबाइल
चार्ज कर लिये गये थे इसलिये अगले दिन इस बात की कोई समस्या नहीं थी कि किसी की बैट्री
की टैं बोल जायेंगी। सुबह 5 बजे मोबाइल के अलार्म
बजते ही हम दोनों उठकर औरंगाबाद जाने की तैयारी करने लगे। नहा-धोकर पौने 6 बजे हमने कमरा छोड़ दिया था। कमरा लेते समय कमरे
वाली ने हमसे 100 रुपये फ़ालतू जमा कराये थे
इसलिये सुबह उनको चाबी देते समय अपने 100 रुपये लेना हम नहीं
भूले। हम अभी मुख्य सड़क पर आकर बस अड़ड़े की ओर चल दिये। मुश्किल से आधे किमी ही गये
होंगे कि एक बस हमारी ओर आती हुई दिखायी दी। हमने हाथ का इशारा कर बस को रुकवा लिया।
इस बस से हम नाशिक पहुँच गये। नाशिक पहुँचकर हम औरंगाबाद जाने वाली बस में बैठ गये।
नाशिक से औरंगाबाद लगभग 150 किमी दूर है इसलिये
हम आराम से अपनी सीट पर पसरे हुए थे। बस बीच-बीचे में वहाँ के कई शहरों से होकर चलती
रही। हम अपनी सीट पर पड़े-पड़े उन्हे देखते रहे।
GRISHNESHWAR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
GRISHNESHWAR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शनिवार, 6 अप्रैल 2013
Grishneshwar Temple (Verul-Daultabad-Aurangabad) घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन (दौलताबाद-औरंगाबाद)
भीमाशंकर-नाशिक-औरंगाबाद यात्रा-12 SANDEEP PANWAR
सदस्यता लें
संदेश (Atom)