जिस गाईड के साथ हम यहाँ आये थे उन्होंने हमें बताया था कि राज परिवार जूनागढ़ के किले को छोड़ कर किसी दूसरी जगह रहने के लिये आ गया था। आज आपको राज परिवार के उसी निवास स्थल के दर्शन कराये जा रहे है। राज परिवार का नये वाला घर भी किसी बड़े महल से कम नहीं था। इस निवास का आधा हिस्सा राज परिवार ने होटल वालों को किराये पर दिया हुआ है। इसी के कुछ कमरों में राजाओं की ढ़ेर सारी यादगार निशानियाँ सम्भाल कर रखी हुई है। तो दोस्तों आप देखिये इस महल को, मैं चलता हूँ आगे की ओर।
दोस्तों आपने इस लेख में देखा राज परिवार बीकानेर का शाही निवास स्थल। अगले लेख में इसी महल का दूसरा हिस्सा भी दिखाया जायेगा।
- जोधपुर-यात्रा का पहला भाग यहाँ से देखे जोधपुर शहर आगमन
- जैसलमेर यात्रा का पहला भाग यहाँ से देखे जैसलमेर का किला (दुर्ग)
- बीकानेर यात्रा का पहला भाग यहाँ से देखे दशनोक वाला करणी माता का चूहों वाला मन्दिर
राजस्थान यात्रा-
बीकानेर- 1 दशनोक स्थित करणीमाता का चूहे वाला मन्दिर
बीकानेर- 2 जूनागढ़ किला
बीकानेर- 4 हेरिटेज होटल महाराजा गंगा सिंह पैलेस व राज विलास पैलेस
बीकानेर- 5 राजनिवास के संग्रहालय में भ्रमण
बीकानेर- 6 राजनिवास का वह भाग जिसे होटल बना दिया गया है।
बीकानेर- 7 एक शानदार सुन्दर व विशाल रिजार्ट
बीकानेर- 8 कुछ अन्य शानदार होटलबीकानेर- 5 राजनिवास के संग्रहालय में भ्रमण
बीकानेर- 6 राजनिवास का वह भाग जिसे होटल बना दिया गया है।
बीकानेर- 7 एक शानदार सुन्दर व विशाल रिजार्ट
बीकानेर- 9 रायसर रेत के टीलों पर एक रंगीन सुहानी मदहोश नशीली शाम दिल्ली वापसी
10 टिप्पणियां:
गज़ब, बहुत ही सुन्दर,......
बहुत ही सुन्दर, वैभवपूर्ण।
बहुत सुन्दर चित्रावली!
क्या बात है दोस्त तस्वीर खुद ही बोलती है सम्मोहित करती है आपकी की खूबसूरती .अगर तलाश करोगे कोई मिल ही जाएगा , मगर वह आँखें हमारी से लाएगा .
bahut badia blog
बीकानेर जाना कभी नहीं हो पाया। राजमहल देखकर आनंद आ गया।
यानि अन्दर फोटो खींचना मना नहीं है।
बहुत बढ़िया..
सम्पूर्ण होटल दर्शन
चित्रों में महल बड़ा ही शानदार लगा......
महल शानदार है . जानवरों के चमड़े देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा. शिकार करके लगाए होंगे.
एक टिप्पणी भेजें