शनिवार, 16 अप्रैल 2011

पुत्र पवित्र आर्य का जन्मदिन BIRTHDAY PAVITRA ARYA


आज मेरे पुत्र पवित्र का तीसरा जन्मदिन है। इस मौके पर खींचे गये फोटो आपके लिये।




पवित्र का जन्म दिनांक 16-04-2008 को हुआ था।



बहुत मस्त व शैतान है।


आज तीसरे जन्मदिन से ही पवित्र ने पढाई के लिये विधालय जाना भी शुरु कर दिया है।


16 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

जाट भाई इस छोरे पवित्र ने हमारी तरफ़ से घणी घणी बधाई, ओर भगवान इस को दुनिया की सब खुशिया दे, बहुत सुंदर लगा आप का बेटा, हमारी तरफ़ से बहुत बहुत प्यार

मनोज कुमार ने कहा…

पवित्र को जन्म दिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और आशीर्वाद।

आशुतोष की कलम ने कहा…

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें एवं आशीष पवित्र ...

Kunwar Kusumesh ने कहा…

पवित्र को जन्म दिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और आशीर्वाद.

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

स्वीट बाय !बेटे पवित्र को तीसरी सालगिरह पर बहुत -बहुत शुभ कामनाए !
नव जीवन में खुशियां हजार रहे
मेरी शुभ कामनाए हमेशाआपस में प्यार रहे

Vaanbhatt ने कहा…

jaat puttar pavitra ko janmdivas ki shubhkamnayein aur ashirvaad.

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

कितने क्यूट फोटो हैं..... पवित्र ......हैप्पी बर्थ डे टू यूयूयूयूयूयू ......

Coral ने कहा…

जन्म दिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और आशीर्वाद!!


बस इतनी सी .....

संध्या शर्मा ने कहा…

पवित्र को जन्म दिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और आशीर्वाद.. खूब पढो और आगे बढ़ो...

निर्मला कपिला ने कहा…

वाह इसकी आंम्खें ही बता रही हैं कि इसमे कितनी शरारत और जीवन्तता है।बिलकुल मेरे नाती जैसा है। पवित्र को जन्मदिन पर बहुत बहुत आशीर्वाद औरपरिवार को भी ढेरों बधाईयाँ शुभकामनायें।

SANDEEP PANWAR ने कहा…

निर्मला कपिला जी,
आपका नाती भी जरुर इतनी ही शैतानी करता होगा।
आने वाली २७ तारीख को पवित्र की बडी बहन मणिका का पाँचवा जन्मदिन है।

virendra sharma ने कहा…

AAJ se Dikshaa shuru hui "PAVITR BETE KEE "-
"sitaaron se aage jahaan aur bhi hain ,
tere saamne inthaan aur bhi hain ."
English summary :
There are numerous extra -stellar-worlds -beyond the stars ,their are encounters before you, many more .
With Neha -veerubhai .

संजय भास्‍कर ने कहा…

पवित्र को जन्म दिन की ढेरों बधाई,

संजय भास्‍कर ने कहा…

जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं

Rakesh Kumar ने कहा…

बेटे पवित्र को ढेरों शुभाशीष.स्वयं भी अपना नाम रोशन करे और जग को भी पवित्र बनाये.
आपने जो सुन्दर चित्र दिए उनके लिए बहुत बहुत आभार.

रविकर ने कहा…

एक से बढ़कर एक,
सच कहा आपने, मुझे मिल गया खजाना,
आपकी टिप्पणियां "ZEAL " पर देखी--
"जाट-देवता" देखकर वैसे ही घबराया करता था
जैसे अज्ञानी, "शनि- देवता" से
परन्तु आज देवता के दर्शन हए.
आपके अपने परिवार से मिला
बाबू जी को शत-शत नमन
बच्चों को ढेर सारा प्यार.
मेरे ब्लॉग पर बच्चों का परिचय देखिएगा.
बच्चों को पर्याप्त से थोडा अधिक समय मिलना ही चाहिए

शेष अगली मुलाक़ात में

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...