- मथुरा भरतपुर यात्रा 3 Sandeep Panwar
मथुरा भ्रमण के बाद भरतपुर का अजेय दुर्ग लोहागढ़ किला देखने चल दिये।
भरतपुर का नाम महाराजा सूरजमल के अद्भुत साहस और वीरता के कारण मान सम्मान से लिया जाता है। यदि भरतपुर के महाराजा सूरजमल नहीं हुए होते तो मुझे नहीं लगता कि इतना मान सम्मान देश की 6 करोड से ज्यादा की जाट बिरादरी को वर्तमान समय में मिल पाता। जाट बिरादरी प्राचीन समय से ही मेहनती व लडाकू रही है।