हिन्दी के लगभग सभी मुख्य यात्रा वृतांत लेखकों की सूची यहाँ देने की कोशिश की गयी है।
यहाँ 50 से भी ज्यादा हिन्दी में यात्रा लेख (travelogues in Hindi) लिखने वालों के नाम दिये गये है।
यहाँ 50 से भी ज्यादा हिन्दी में यात्रा लेख (travelogues in Hindi) लिखने वालों के नाम दिये गये है।
एक
बात यहाँ स्पष्ट कर रहा हूँ कि मैंने यहाँ किसी को भी पहला स्थान, दूसरा
स्थान या तीसरा स्थान जैसा कुछ भी क्रम नहीं दिया है। जैसे-जैसे ब्लॉग मेरे
सामने आते गये, वैसे-वैसे मैं उन्हे यहाँ चिपकाता चला गया।
हाँ,
आप चाहे तो कह सकते है कि यह हिन्दी के सबसे बेहतर यात्रा लेख लिखने वाले
है और आप चाहे तो कह सकते है कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन हिन्दी यात्रा
लेखकों की सूची है।
Here is the list of top 50/ best Hindi travel bloggers of around the world.
(without any position)
Sunny Malik सन्नी मलिक के ब्लॉग का लिंक यहाँ है।- The Himalayan Blog
Sunny Malik सन्नी मलिक के ब्लॉग का 2nd लिंक यहाँ है।- Alive to explore
KK Chaudhary के के चौधरी के ब्लॉग का लिंक यहाँ है।– के.के एक सफर
Prashant Shah Vella प्रशांत शाह विला के ब्लॉग का लिंक यहाँ है।– सैर नामा
Avtar
Singh Pahwa अवतार
सिंह पाहवा के ब्लॉग का लिंक यहाँ है।- Thousand petals
Gaurav Chaudhary गौरव चौधरी के ब्लाग का लिंक यहाँ है।- मैं मुसाफिर अन्जानी राहों काVikas Narda विकास नार्डा के ब्लाग का लिंक यहाँ है। मेरा घुमक्कड ग्रंथ
Mohit Dhama ंमोहित धामा के ब्लाग का लिंक यहाँ है। जाट मुसाफिर
Brajesh Kumar Pandey ब्रजेश कुमार पांडेय के ब्लाग का लिंक यहाँ है। यही है जिन्दगी
Manish jaishree मनीष जयश्री के ब्लाग का लिंक यहाँ है। manish Jaishree
Sangam Mishra संगम मिश्रा के ब्लाग का लिंक यहाँ है। देश के रंग
Sudhir Upadhyay सुधीर उपाध्याय के ब्लॉग का लिंक यहाँ है। सफर- नई मंजिलों की ओर
Santosh Mishra संतोष मिश्रा के ब्लॉग का लिंक यहाँ है। हमसफर मेरे हम सफर
लोकेन्द्र परिहार के ब्लॉग का लिंक यहाँ है। यात्रा गपशप
Note-यदि किसी के नाम या लिंक में कोई गलती हो तो शीघ्र बताये।
नोट- अन्त में आप सबके बहुत काम आने वाला मोबाइल ऐप का लिंक दिया गया है। इसे अपने एन्डराइड फोन में डाउनलोड करे। अपने दोस्त मनु प्रकाश त्यागी भाई की बनवायी हुई है। Travel android app itraveler का लिंक यहाँ है। इस ऐप में आप अपने पसन्द के लिंक भी जोड सकते हो।जो पहले से जुडे है उन्हे दुबारा न जोडे।
नोट- घुमक्कड ब्लॉग की यह सूची आपको कैसी लगी? अवश्य बताये। यहाँ दिये गये सभी
नामों में से एक-दो तो ऐसे भी होंगे जो आपको पता ही नहीं थे।
यदि कोई हिन्दी यात्रा ब्लॉगर अभी भी छूट गया हो या इस लेख के प्रकाशित होने के बाद उसने लिखना शुरु किया हो तो उसका नाम व लिंक नीचे कमैंट में लिखना न भूले। उसे भी इस सूची में यथाशीघ्र जोड दिया जायेगा।
यदि कोई हिन्दी यात्रा ब्लॉगर अभी भी छूट गया हो या इस लेख के प्रकाशित होने के बाद उसने लिखना शुरु किया हो तो उसका नाम व लिंक नीचे कमैंट में लिखना न भूले। उसे भी इस सूची में यथाशीघ्र जोड दिया जायेगा।
.
.
.
76 टिप्पणियां:
बढ़िया प्रयास संदीप भाई
एक जगह इतने सारे घुमक्कड ब्लॉगर 👌🙏
इतने सारे घुमक्कड ब्लॉगर एक साथ बहुत अच्छी जानकारी 👍
Fantastic work done by you JatDevta
वाह भाई ये हुई ना बात, आज के समय ज्यादातर लोग जब एक दूसरे की कामयाबी से इतनी ईर्षा करते है लाइक ओर कमेंट करने तो दूर की बात, लिंक खोलकर देखते भी नही है कही उसके व्यू ना बढ़ जाये, इस समय मे आपने एक उदाहरण पेश किया है, जाट भाई आपके दिल मे तो हमेशा हमारे लिए जगह थी ही अब आपके ब्लॉग में भी जगह मिल गयी है धन्यवाद
संदीप भाई बहुत बढिया जानकारी या कहे की पढने वाले को तोफहा दे दिया है आपने इस पोस्ट के माध्यम से... 👍👌
बहुत ही सुन्दर सुगढ़ संकलन !
बहुत बढ़िया प्रयास भाई जी लगे रहिये👍👍
आपकी मेहनत को सलाम। गर्मी में ठण्डी शिकंजी का अहसास दिया इस लिस्ट ने। आशा करता हूँ इस कारवें में और मुसाफिर दोस्त भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगे।धन्यवाद इस लिस्ट को शेयर करने के लिए सन्दीप भाई। मेरे ब्लॉग के नाम में छोटू सा सुधार करें तो आपकी कृपा होगी - "हिमालयी गर्भ" सही नाम।
बहुत बढिया जानकारी
हिमालय का हिमालयी कर दिया है रोहित भाई।
यदि किसी और भाई के लिंक आदि में त्रुटि हो तो शीघ्रता से सूचित करे।
यात्रा वृतांत लेखकों को सूची प्रस्तुति हेतु धन्यवाद!
बढ़िया प्रयास !
पाहवा जी के ब्लॉग की लिंक नही खुल रही है ।
बढ़िया प्रयास !
पाहवा जी के ब्लॉग की लिंक नही खुल रही है ।
बहुत ही बढ़िया संदीप भाई, कई नए ब्लॉगरों के बारे में और उन्हें पढने का अच्छा मौका मिला है।
बहुत ही बढ़िया संदीप भाई, कई नए ब्लॉगरों के बारे में और उन्हें पढने का अच्छा मौका मिला है।
पाहवा जी का लिंक मुझे नहीं मिल पाया, तभी मैंने लिखा है यहाँ मिलेगा, आपके पास है तो उपलब्ध कराये।
कविता जी, जहाँ तक मुझे याद है पहले आप भी कभी कभार यात्रा वृतांत लिखा करती थी, आजकल क्यों बंद है।
बढिया प्रयास संदीप पंवार जी। कितने सारे लेखक उभर आये हैं हिंदी ब्लागिंग में। अंग्रेजी ब्लागरों को टक्कर देने के लिये पूरी फौज तैयार अब तो। कृपया मेरे नाम की इंग्लिश स्पेलिंग ठीक करें, और यदि हो सके तो एच टी एम एल लिंकिंग भी। कुछ लेखकों के *यहां है* में दूसरों के ब्लाग के लिंक लग गये हैं।
मंजीत भाई, आपके नाम की अंग्रेजी में स्पेंलिंग सही कर दी है।
उदयवीर भाई ने अपने लिंक के बारे में सूचित किया था उसे ठीक कर दिया गया है, यदि अन्य किसी में भी त्रुटि मिली तो उसे भी तुरन्त ही ठीक कर दिया जायेगा।
सभी यात्रा संबंधित ब्लागरो का एक प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिए संदीप भाई आपको बहुत बहुत साधुवाद
इतने सारे घुमक्कड ब्लॉगर एक साथ बहुत अच्छी जानकारी
सच कहूं तो इनमें से बहुत से लोगों से प्रथम परिचय हो रहा है ! सराहनीय प्रयास है संदीप भाई
http://thousandpetalslit.blogspot.in/
ये लिंक पाहवा जी का है
धन्यवाद संदीप भाई ....लिस्ट में ब्लॉग को शामिल करने के लिए...
अच्छी लिस्ट बनाई है आपने.... काफी ब्लॉग का संग्रह किया आपने ....
आपकी इस लिस्ट का मुझे पता तब चला जब मेरे ब्लॉग पर आपके ब्लॉग से ट्रेफिक आता हुआ दिखा....
धन्यवाद
रितेश भाई, आपका उपलब्ध कराया लिंक अपडेट कर दिया है। धन्यवाद
मतलब अब सब कुछ एक छत के नीचे मिलेगा..
बहुत बढिया..
वाह देवता जी गजब! अब तक का सबसे बड़ा लिस्ट आपने बना डाला है! बहुत बहुत धन्यवाद!
सूची के संकलन और मेरे नाम को इसमें शामिल करने के लिए शुक्रिया, संदीप भाई। काफी कुछ एक ही जगह मिल जाएगा अब। और अनुभवी घुमक्कड़ों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
बहुत बढ़िया
अच्छी सूची है ... एक ही जगह सब ...
bahut achha sanklan
बहुत ही वेहतरीन यात्रा ब्लोगेर्स की जानकारी एक ही जगह, मेरे लिंक को भी इस सूची मे शामिल करने के लिये बहुत बहुत धन्यबाद सन्दीप भाई |
Mohit dhama blogpost
बहुत बड़ा काम आपने किया है भाईजान। सबको एक जगह इकट्ठा कर दिया है। बिना भटके अच्छी जानकारी एक ही जगह मिल जायेगी। हिन्दी ब्लागरों की परम्परा में जहां कोई दूसरे का सहयोग नहीं करना चाहता,वहां आपने इतना महत्वपूर्ण कार्य किया। साथ ही यात्रा ब्लाग लेखन कितना श्रमसाध्य और समय लेने वाला काम है इसके बावजूद आपने इतना बड़ा काम किया।
बहुत बहुत धन्यवाद भाई।
मेरे लिंक को भी इस सूची मे शामिल करने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद सन्दीप भाई | बहुत ही अच्छी सूची है।
मैं आप लोगों जैसा ज्यादा बड़ा घुमक्क्ड़ तो नहीं हूँ पर घूमने का शौक बचपन से ही है। और जहाँ भी जाता हूँ उसका वर्णन अपने ब्लॉग पर जरूर यादगार के तौर पर लिख दिया करता हूँ। आप सभी के ब्लॉग पढ़कर मेरा यह शौक और भी बढ़ जाता है और रास्ते आसानी से मिल जाते हैं इसके लिए आप सभी का दिल से आभारी हूँ।
आपका ही एक भाई - सुधीर उपाध्याय
मैं आप लोगों जैसा ज्यादा बड़ा घुमक्क्ड़ तो नहीं हूँ पर घूमने का शौक बचपन से ही है। और जहाँ भी जाता हूँ उसका वर्णन अपने ब्लॉग पर जरूर यादगार के तौर पर लिख दिया करता हूँ। आप सभी के ब्लॉग पढ़कर मेरा यह शौक और भी बढ़ जाता है और रास्ते आसानी से मिल जाते हैं इसके लिए आप सभी का दिल से आभारी हूँ।
आपका ही एक भाई - सुधीर उपाध्याय
मैं आप लोगों जैसा ज्यादा बड़ा घुमक्क्ड़ तो नहीं हूँ पर घूमने का शौक बचपन से ही है। और जहाँ भी जाता हूँ उसका वर्णन अपने ब्लॉग पर जरूर यादगार के तौर पर लिख दिया करता हूँ। आप सभी के ब्लॉग पढ़कर मेरा यह शौक और भी बढ़ जाता है और रास्ते आसानी से मिल जाते हैं इसके लिए आप सभी का दिल से आभारी हूँ।
आपका ही एक भाई - सुधीर उपाध्याय
संदीप जी शुक्रिया मेरा ब्लॉग शामिल करने के लिए... यह एप डाउनलोड कर लिया और मुझे ये बेहद पसंद आया। शुक्रिया इतनी सारी जानकारी साझा करने के लिए..
Wonderful compilation. Very useful.
Very informative list...
Very informative list...
बहुत ही बढ़िया संदीप भाई,
बहुत सारी जानकारी ब्लॉगर के बारे में और में व्हाट्सएप्प के सदस्य की तरह सबसे नीचे
धन्यवाद संदीप भाई जी
बहुत ही बढ़िया प्रयास संदीप जी
Binu kukreti.... blog link konsa hai
धन्यवाद जी, आपके दिये लिंकों से कइयों को अपने फीड रीडर में जोड़ लिया।
शुक्रिया । लेकिन मेरा उपनाम dhara (धारा ) नहीं बल्कि dharra (धर्रा ) है
यह एक लिंक दे रहा हु य शायद नहीं ह यहां
http://dharti-putra.blogspot.in/2017/12/1.html?m=1
सुशांत सिंघल का ब्लाग नहीं खुल रहा ह
Kya बात है ऐसा लगा जैसे खजाना मिल गया हो, नीरज जी or जाट देवता जी संदीप panwar जी को तो जानता हू
Bahut bdhiya pryaas Sandeep bhai
जाट देवता आपकी लिस्ट में अपना नाम देख कर अभिभूत हूँ l मगर मुझे लगता है अभी मेरा ब्लॉग इस काबिल नहीं है l पर अब मुझे इस पर मेहनत करनी पड़ेगी l वैसे भी मेरे मन में ब्लॉग लिखने का विचार आपका ब्लॉग देख कर ही आया था l जब पहली बार travel blog खोला था तो आपका और नीरज का ब्लॉग ही पढ़ा था l एक बार और शुक्रिया
http://atulchaturvedifzd.blogspot.com
https://traveladrug.blogspot.com/?m=1
सर जरा पढ कर बताना क्या मै ब्लागर बन सकता हूँ और कया मुझे कोई प्रक्टिकली seo सीखा सकता है या कोई भाई हेल्प कर सकता है
बहुत अच्छी सूची है। अगर सम्भव हो तो मेरे ब्लॉग को भी इस सूची में जोड़ दें।
दीपक मिश्रा www.teerthyatra.online
धन्यवाद
Sandeep JI,
Pls add my blog as well:
http://roadsidef.blogspot.com/
Regards,
Pravesh Goswami
ये लिस्ट बहुत अच्छी है।एक साथ एक जगह सबका मिल जाना मज़ेदार है।एक ब्लॉग मेरा भी है नज़र डालिएगा kanupriyaguptablog.wordpress.com
http://himboyps.wordpress.com
शीघ्रातिशीघ्र सूची अपडेट की जायेगी।
आपके ब्लॉग को भी स्थान दिया जायेगा।
शीघ्रातिशीघ्र सूची अपडेट की जायेगी।
आपका यह लेख पढ़कर ट्रैवलिंग के बारे में लोगों की रुचि देखकर बहुत अच्छा लगा। मैं खुद बहुत यात्राएं करता हूँ। अपने लेख भी लिखता हूं पर एक ट्रेवल ब्लॉगर की शैली में लिखने के बजाय उन चुनिंदा स्थानों का ही विवरण लिखता हूँ। जो मुझे सर्वाधिक महत्वपूर्ण लगते हैं। अब मेरा इरादा भी अपनी यात्राओं का विवरण एक ट्रेवल ब्लॉगर की तरह लिखने का बन रहा है। आप मेरे आर्टिकल मेरे ब्लॉग पर जाकर पढ़ सकते हैं।
(historypandit.com)
प्रिय संदीप भाई, जब से इस धरती पर आया हूं, यह जानकारी तलाशता रहा हूं जो आपने सहज भाव से प्रकाशित कर दी है। आपको किन शब्दों में धन्यवाद दूं, इसके लिये कोई उपयुक्त शब्दकोश भी तलाश रहा हूं ! ;-)
मैं देख रहा हूं कि आपने मेरा नाम भी इस सूची में अंकित किया हुआ है। आपको सादर नमन ! बस, एक छोटा सा अनुरोध है - मेरा ब्लॉग indiatraveltales dot in है न कि dot com. कृपया सुधार कर अनुगृहीत करें।
सादर सस्नेह,
सुशान्त सिंहल
Thanks for sharing. If you are planning a trip to Andaman and looking for best Resort in Andaman Island then Rainforest resort is here for you.
best places to visit in india
USeful List but i will suggest to add one more travel blogger from Chennai - Gulshan Bafna
Amazing, I mean really amazing
Best Travel Blog in India
Luxury Traveller in India
Best Vegetarian Food in Dubai
Things To Do in Dubai Shopping Festival
Tourist Places in Dubai
Facts About Porto
Best Indian Travel Blogger
संदीप जी बड़ा अच्छा प्लेटफॉर्म दिया है आपने, आपके ब्लॉग का तो मै पुराना पाठक हूँ या यूं कहिये की आपका ब्लॉग पढ़कर ही मुझे भी ब्लॉग लिखने की इच्छा हुई, आपके ब्लॉग से ही ब्लॉग बनाने की जानकारी मिली और मैंने भी एक छोटा सा ब्लॉग लिखना शुरू किया, हो सके तो इसे भी अपनी लिस्ट में शामिल करने की कृपा करें। मेरे ब्लॉग का पता है harilko.blogspot.com
इनमे से ज़्यादातर ब्लॉग ओपन ही नही हो रहे है ।पेज नॉट फाउंड लिख रहा है
कलेक्शन तो बेहतरीन है लेकिन अधिकतर ब्लॉग open नहीं हो रहा
सर मेरा ब्लॉग सिर्फ यात्रा वृतांत का नहीं है मई अपने ब्लॉग में घूमने सम्बन्धी जानकारिय जैसे गंतव्य स्थल कैसे जाए कहा रुके क्या क्या घूमे कैसे घूमे वहां खाना पीना शौपिंग ये सब लिखता हु बाकि लिखना आता नहीं तो वृतांत कम ही लिखता हु और ट्रेवल टिप्स भी देता हु आपको सही लगे तो आप मेरे ब्लॉग को यहाँ जोड़ सकते है |
धन्यवाद !
https://safarjankari.com/
सर मेरा ब्लॉग सिर्फ यात्रा वृतांत का नहीं है मई अपने ब्लॉग में घूमने सम्बन्धी जानकारिय जैसे गंतव्य स्थल कैसे जाए कहा रुके क्या क्या घूमे कैसे घूमे वहां खाना पीना शौपिंग ये सब लिखता हु बाकि लिखना आता नहीं तो वृतांत कम ही लिखता हु और ट्रेवल टिप्स भी देता हु आपको सही लगे तो आप मेरे ब्लॉग को यहाँ जोड़ सकते है |
धन्यवाद !
https://safarjankari.com/
मैंने भी 2018 में एक यात्रा ब्लॉग शुरू किया है, जिसपर निरंतर लेख प्रकाशित करता हूं। उम्मीद करता हूं कि आपकी इस सूची में इस नाचीज़ को भी जगह प्राप्त होगी।
धन्यवाद
अभिषेक सिंह
मिसफिट वांडरर्स
https://misfitwanderers.com/hindi/
कृपया मेरा ब्लॉग भी जोड़े
"Miles To Go Before I Sleep"
https://www.pktipsonline.com/
एक टिप्पणी भेजें