बीकानेर यात्रा वाले दिन हम सुबह करणी माता का मन्दिर देखकर जूनागढ़ किले को देखने पहुँचे थे, किला देखकर हम वहाँ के मुख्य होटलों की जाँच करने के दौरे पर रवाना हो चुके थे जिसमें से राजाओं के पुराने महल के होटल देख डाले गये थे, इन सबके बाद बीकानेर के रेत के टीले देखने की बारी आ गयी थी। हम अपनी उसी कार में सवार थे जिसमें चूहों वाला मन्दिर देखने गये थे। बीकानेर के रेत के टीले शहर से दूर रायसर नामक गाँव के पास मुख्य सड़क से लगभग 6-7 किमी दूरी पर थे। हम इन्ही रेत के टीलों की ओर चले जा रहे थे कि तभी हमें सीधे हाथ पर एक शानदार रिजार्ट दिखाई दिया। तुरन्त कार चालक से कार इसी ओर मुड्वायी गयी। अब हमने इस शानदार रिजार्ट में क्या-क्या देखा था, चलिये आप भी देख लीजिए। नाम मत पूछना, याद नहीं आ रहा है।
सड़क से देखने पर ऐसा दिखता है। |
नेट से इसका नक्शा |
अब चले यहाँ से और आगे। |
- जोधपुर-यात्रा का पहला भाग यहाँ से देखे जोधपुर शहर आगमन
- जैसलमेर यात्रा का पहला भाग यहाँ से देखे जैसलमेर का किला (दुर्ग)
- बीकानेर यात्रा का पहला भाग यहाँ से देखे दशनोक वाला करणी माता का चूहों वाला मन्दिर
राजस्थान यात्रा-
बीकानेर- 1 दशनोक स्थित करणीमाता का चूहे वाला मन्दिर
बीकानेर- 2 जूनागढ़ किला
बीकानेर- 4 हेरिटेज होटल महाराजा गंगा सिंह पैलेस व राज विलास पैलेस
बीकानेर- 5 राजनिवास के संग्रहालय में भ्रमण
बीकानेर- 6 राजनिवास का वह भाग जिसे होटल बना दिया गया है।
बीकानेर- 7 एक शानदार सुन्दर व विशाल रिजार्ट
बीकानेर- 8 कुछ अन्य शानदार होटलबीकानेर- 5 राजनिवास के संग्रहालय में भ्रमण
बीकानेर- 6 राजनिवास का वह भाग जिसे होटल बना दिया गया है।
बीकानेर- 7 एक शानदार सुन्दर व विशाल रिजार्ट
बीकानेर- 9 रायसर रेत के टीलों पर एक रंगीन सुहानी मदहोश नशीली शाम दिल्ली वापसी
.
.
9 टिप्पणियां:
बहुत अच्छी जानकारी आप के हर पोस्ट से मिलती है!...सभी फोटोग्राफ्स बहुत सुन्दर है!
Beautiful pictures of the resort. Looks like a quiet place to spend a few days.
Beautiful pictures of the resort. Looks like a quiet place to spend a few days.
सुन्दर छायांकन बीकानेर का .कल पढ़िए राम राम भाई पर किरण बेदी द्वारा दिल्ली रैप के मुद्दे पे लिखा आलेख हिंदी में राम राम भाई की जुबानी .शुक्रिया आपकी टिपण्णी का संदीप भाई जो हमारी धरोहर हैं .
अहा, यहा ठहरने का अपना ही आनन्द है।
सुंदर चित्र ...
शुक्रिया आपका इस खूब सूरत सफर और छायांकन का आपने हमें भी भागीदार बनाया ,दर्शन करवाया .ब्लॉग पे आप बाकायदा आये हमारे निमंत्रण पर अपना मत देने .
Beautiful photos hai ...Sandeep bhai
संदीप भाई मुझे समाज नहीं आ रहा है की आपकी कई पोस्ट में होटल , किले , महल और मंदिर के बारे में लिखा है और फोटो देखे है . लेकिन कोई ज्यादा आबादी नहीं दिखाई दे रही है . क्या बिलकुल off season थी क्या ?
एक टिप्पणी भेजें