आज के लेख में आपको फोटो व लेखन के माध्यम से
ब्लॉग बनाना व पोस्ट तैयार करना सिखाया जा रहा है। इस पोस्ट का विचार इसलिये आया
क्योंकि महीने में दो-तीन भाई बन्धु यह पूछने के लिये फोन लगाते है कि संदीप जी
ब्लॉग कैसे बनाया जाता है? ब्लॉग बनाने के बाद अगला कदम लेख तैयार कर उसे पब्लिश
करने का भी होता है। खाली ब्लॉग बनाकर तो कुछ नहीं होने वाला है। ब्लॉग पर कुछ न
कुछ तो लिखना ही पढेगा। वैसे तो महीने में कम से कम एक लेख लिख देना चाहिए। यदि
आपके पास ज्यादा समय हो प्रतिदिन या साप्ताहिक लेख भी लिख सकते हो। जैसी आपकी
हिम्मत व मेहनत।
1.
How to make
blog? & 2. How to make blog post? ब्लॉग कैसे बनाये व ब्लॉग
पर लेख कैसे तैयार करे?
सबसे पहले बात आती है कि BLOG की शुरुआत कैसे हो? यहाँ आपको साधारण शब्दों
में समझाया जा रहा है कि सबसे पहले क्या करना है? पहला काम यह है कि आप अपनी मेल
आईडी को अपने लैपटॉप या कम्पयूटर में लॉग इन कर ले। इसके बाद किसी का भी ब्लॉग
खोले।
पहला कदम
मान लो आपने jatdevta.blogspot.in खोला हुआ है। यहाँ आप देखेंगे कि ब्लॉग के सबसे
ऊपर सीधे हाथ वाले कोने में आपको create blog
& Login का Option दिख रहा है। नीचे वाला फोटो देखिये। इसमें आपको
गोल घेरे में दिखाया गया है कि आपको कहाँ देखना है?