पेज

बुधवार, 31 अगस्त 2011

MANMAUJI JAAT JATDEVTA मनमौजी जाट का 36 वाँ जन्मदिन


मामा की गोद में, ये मामा अभी कैंसर से गम्भीर रुप से बीमार है। जीवन की उम्मीद नहीं के बराबर बची है।
ये फ़ोटो उस समय का जब मेरी उम्र एक साल भी नहीं हुई थी।

मेरा व मेरे छोटे भाई का गाँव में घेर में तैंतीस साल पहले का फ़ोटो है।। जाटों के यहाँ घर के अलावा घेर भी होता है।



कक्षा छ: में पढते समय का।
कक्षा दस में पढते समय का।
कक्षा बारह में पढते समय का।
शहंशाह फ़िल्म की नकल करते हुए। कालेज में पढते समय का है।
चिकनी सूरत कहाँ छिपा रखी थी। पहली बार दाढी कटवाने के बाद का है।
पवित्र का जन्म होने के बीस दिन बाद का है।


कभी-कभी मुझे लगता है कि ऊपर ने वाले मुझे क्या सोचकर इस पृथ्वी पर भेजा है, फ़िर सोचता हूँ कि जब भेजा ही है तो चलो ऊपर वाले की बनायी, इस दुनिया को तसल्ली से देख कर ही ऊपर वाले से मुलाकात करनी है ताकि ऊपर वाला भी कहे कि क्या-क्या देखा, इस लोक में; अब मैंने क्या देखा व अभी क्या-क्या देखना बाकि रह गया है। जब बताने बैठूँगा तो ऊपर वाला भी सुन कर आश्चर्य में पढ जायेगा कि यार मैंने तुझे वहाँ भेजा था, सजा देने को (मृत्यु लोक में सब सजा पाने के लिये ही तो आते है) और तूने वहाँ पर की मौजा ही मौजा। अब क्या करे ऊपर वाला भी। मैं ठहरा मनमौजी जाट, सिरफ़िरा जाट, सनकी जाट, पागल जाट, दीवाना जाट, मतवाला जाट। जाट रे जाट तेरे तो हो गये ठाट। हाय जाट!, सौलह दूनी आठ, नहीं यार "जहाँ जाट वही ठाट" ही ठाट। चलते-चलते एक और सबसे जरुरी बात कि कभी भी जाट से पंगा मत लेना, और कहते है कि जाट को मरा हुआ तब मानना चाहिए, जब उसकी तेरहवीं हो जाये। 

अरे! क्या मरने-मारने की बात बीच में आ गयी, छोडो! आज तो अपुन का जन्मदिन है सब मिलकर मनाओ और मेरी ओर से आप सबको आइसक्रीम की दावत, जिसे आइसक्रीम खाने की इच्छा हो, जरुर खाकर जाये आज शाम दिन 31 अगस्त के 3:17 मिनट पर, देर से आने वालों को आइसक्रीम से वंचित रहना पड सकता है।

ये वाला लेह-लद्धाख जाने से पहले का है।
ये आज का, ठीक दोपहर तीन बजे लिया हुआ है।


कैसा लगा जाट देवता का खजाना?
ऐसा खजाना है किसी के पास? अभी और भी है, बाकि अगले जन्मदिन पर, सारे एक साथ ही देखोगे क्या?

हम सबके प्यारे दोस्त- कविवर मान्यवर रविकर जी, ने भी मेरे बारे में कुछ लिखा है, जरा एक नजर यहाँ भी।



44 टिप्‍पणियां:

  1. जन्म दिन की घणी घणी बधाई.......आईसक्रीम हम अड़े ही खा लेंगे...........हिसाब किताब पाच्छे कर लेंगे............हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  2. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें आपको....

    जवाब देंहटाएं
  3. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना सन्दीप जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपके जीवन के विविध चित्रों को देख कर अच्छा लगा। 36वें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। साथ ही शुभाशीर्वाद भी।
    --
    भाईचारे के मुकद्दस त्यौहार पर सभी देशवासियों को ईद की दिली मुबारकवाद।
    --
    कल गणेशचतुर्थी होगी, इसलिए गणेशचतुर्थी की भी शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  5. आप को 36 वाँ जन्मदिन की शुंभ-कामनाएँ।
    आप के मामा अब कैसे है?................
    आप के छोटे भाई को भी बधाई, शुभ-कामनाएँ।
    हमेशा खुश रहना।...........

    vidya

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बधाई हो, पुरानी स्मृतियाँ सदा ही गुदगुदा जाती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह , दस से बारा में संसार ही बदल गया ।
    सफ़ेद टी शर्ट में अंग्रेज़ लग रिये हो मियां ।

    जिंदगी में गुजारे हैं जिंदगी के छत्तीस साल
    तो अगले साल भी रहे इस साल वाला हाल
    उत्तर , दक्षिण , पूरब , पश्चिम की दिशाओं में
    आप रहें खूबसूरत सफारियों से मालामाल ।

    जन्मदिन की बहुत बधाई और शुभकामनायें भाई ।

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे साब एक ही बार मिले हैं या जाट से एक दम से "अन्ना चौकन्ना " इंसान है ,हमें अपनी इतिहासिक पर्यटन बाइक पर बिठाकर "सेंटर फॉर साईट 'सफ़दर जंग एन्क्लेव ले गये ,हमारी आँखों की जांच करवाई ,हमारे तीमारदार बनके ये जाट देवता आये ,आज इनके जन्म दिनपर मन गदगद हैं जाट हो तो ऐसा हो ....जैसी भाई संदीप ,करे हर दिशा प्रदीप्त .बधाई !आइस क्रीम ड्यू हम चण्डीगढ़ में हैं ,साइबर कैफे से लिखा जा रहा है ,लैप टॉप का स्क्रीन कोंग्रेस की तरह निस्तेज है उपचाराधीन है नेहरु प्लेस में .

    जवाब देंहटाएं
  9. DO YOU KNOW :Infants need daily exercise
    एक ब्रितानी अध्ययन ने इंगित किया है नौनिहालों के लिए भी कसरत करना ज़रूरी है भले वह अभी "मैयां मैयां ठुमक ठुमक चलना न सीख पायें हों .कोईछूट नहीं दी जा सकती इन नौनिहालों को ,शिशुओं को कसरत से .
    माँ बाप को यह सुनिश्चित करना चाहिए उनका १-५ साला नन्द लाल और राधायें कम से कम दिन भर में तीन घंटा ज़रूर सक्रिय रहें .
    दो साल से नीचे की उम्र के शिशुओं को कदापि टेलिविज़न (बुद्धू बक्से )या फिर कंप्यूटर के सामने न बिठाएं .

    जवाब देंहटाएं
  10. Sandeep bhai. Janmdin ki dheron badhaeyan. Apke masoom bachpan se ladakpan mein se gujarte huye robili jawani tak ki yaatra ka bharpur anand liya. Vaise toh hamen aapko uphaar dena chahiye...lekin aapka yeh uphaar paakar dil khush ho gaya...hamari dua hai ke aap isi tarah umr-bhar romanchak yatra karte raho...haan kabhi-2 hamen bhi saath chalne ka su-avsar dijiyega...

    जवाब देंहटाएं
  11. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो संदीप। तुम्हारी तरफ़ से आईसक्रीम जरूर खा लेंगे, बाकी सब अपनी तरफ़ से।
    छत्तीस साल के हो, फ़िर तो धड़ल्ले से संदीप कहकर बुला सकते हैं:)
    ऐसे बहुत से जन्मदिन हँसी खुशी मनाने को मिलें, यही कामना है।
    मामा के स्वास्थ्य लाभ के लिये भी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  12. जाट देवता को बहुत बहुत शुभकामना्ये ||

    http://dineshkidillagi.blogspot.com/2011/08/36-31.html

    जाट-देवता की 36 वीं वर्षगाँठ : 31 अगस्त को
    मेरी हार्दिक बधाई ||

    "भोजदेव" के "धार" से, मालव-महिमा धार |
    "शबगा" में आकर जमे, "व्याघ्र-प्रस्थ" आगार ||

    फौजी कालू राम जी, देश-भक्त परिवार |
    यमुना तट पर कृष्ण सा, पाया स्नेह-दुलार||

    देवी माँ सन्तोष के, हृदय का टुकड़ा एक |
    ब्लाग-जगत हर्षित हुआ, पाया बन्दा नेक ||

    रीना संग माला बनी, मणिका बड़ी पिरोय |
    पुत्र पवित्र के संग में, आँगन पावन होय ||

    जवाब देंहटाएं
  13. शुभकामनाएं

    अक्कड़-बक्कड़ बम्बे-बो,
    अस्सी नब्बे पूरे सौ ||

    अक्षय और अनंत ऊर्जा का,
    शाश्वत भण्डार सूर्य हो |

    मत्स्य-भेदते द्रुपद-सुता के,
    स्वप्नों के प्रिय-पार्थ-पूर्य हो ||

    सुबह महाशिवरात्रि पर गंगा जल चढाने के लिए लम्बी लाइन
    घुमक्कड़ी के संदीपक हो,
    मित्रों ने पाया उजियारा |


    परिक्रमा सारी दुनिया की,
    दुर्गम-दुर्धुष सा व्रत धारा ||

    पञ्चम-स्वर की चार-श्रुति में,
    तीजी श्रुति संदीपन से तुम |

    सागर सर नद तट कौतूहल,
    मठमंदिर वन-उपवन से तुम ||

    पर्वत के उत्तुंग-शिखर पर,
    मानवता का ध्वज फहराते |

    तप्त-मरुस्थल पर गर्वीले,
    अपने विजयी कदम बढाते ||


    प्रकृति सुंदरी के दर्शन हित,
    निकल पड़ें जैसे फटती पौ |

    अक्कड़ - बक्कड़ बम्बे-बो,
    अस्सी नब्बे पूरे सौ ||

    जवाब देंहटाएं
  14. जाट - देवता से सदा, रहिएगा हुसियार |
    जाट-खोपड़ी क्या पता, कब कर देवे मार |
    कब कर देवे मार, हाथ माँ डंडा साजे |
    मिले न दुश्मन तो, दोस्त का बाजा बाजे ||
    लो "रविकर" पर जान, जान देने की बारी |
    मित्रों पर कुरबान, रखे पक्की तैयारी ||

    जवाब देंहटाएं
  15. जन्म-दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.बचपन से ही स्मार्ट हो , चिर-स्मार्ट रहो.

    जवाब देंहटाएं
  16. तुम जीओ हज़ारों साल, साल के दिन हों पचास हज़ार.
    जन्म दिन का हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  17. संदीप भाई जन्म दिन की बहुत -बहुत शुभकामनायें
    आपके बचपन के फोटो देखकर सचमुच मज़ा आ गया
    खासकर शंहशाह वाली फोटो और मामा जी की बीमारी की बात सुनकर मन उदास हो गया भगवान उनको जल्दी से जल्दी ठीक कर दें ....और रविकर जी का भी बहुत -बहुत धन्यवाद् उन्होंने आपके बारें में बहुत ही अच्छा लिखा है

    जवाब देंहटाएं
  18. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना

    जवाब देंहटाएं
  19. एक फ़ोटो मैंने अभी लगाया है, आज का,
    आखिरी वाला, एक बार फ़िर से देख ले।

    जवाब देंहटाएं
  20. तुम जियो हजारो साल..जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें संदीप.....

    जवाब देंहटाएं
  21. सारे फ़ोटो जोरदार है,
    पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, तो धरोहर जैसे है। हमारी आइसक्रीम हमारे पास भिजवा देना, या सम्भाल कर रख लेना, जब मैं आऊँगा तब खाऊँगा। 35 साल पहले का हो या आज का मस्त लग रहे हो, एकदम झकास।
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  22. बारह एकम बारह, बारह दूनी चौबीस, बारह तिया छत्तीस. यानी आप मुझसे डेढ़ गुने बड़े हो. आप आइसक्रीम खिलाएंगे जब खिलाएंगे, मैं भी आपको एक गिफ्ट देता हूँ- वो ये कि आपसे मैं आज के बाद तमीज से बात किया करूंगा, तू-तडाक बंद.

    जवाब देंहटाएं
  23. जनम दिवस की हार्दिक शुब कामनाएं |
    ३६ वर्ष के छोटे से काल में आपने घुमाक्करी के नए कीर्तिमान स्थापित कर दियें हैं , इसी तरह से घुमते रहे और हमें अपने चटपटे और मनोरंजक लेखों सेअवगत करते रहे.
    हैप्पी बर्थडे संदीप |

    - Nandan

    जवाब देंहटाएं
  24. BAHI HAPPY BIRTHDAY MANA KAFI MUSKIL KA 6 LINE HINDI MA LIKHE THE OR VO POST KARNA KA CHAKAR MA DELETE HO GAY PAR PHOTO KAFI BINDAS HAI MANA APKO AMITABH VALA STYLE MA NAHI DAKHA SAYAD MA JAB KAFI CHOTA THA PAR BINDAS LAG RAHA HO OR UDAYVEER MAMA KO TO MANA PACHAN LIYA THA OK BHAI PARTY KAB DA RAHA HO BIRTHDAY KE

    जवाब देंहटाएं
  25. ...जन्मदिन की बधाई !!! ..जब तक चक्कर पूरा न हो जाए पॄथ्वी का घूमते रहो ...शुभाशीष

    जवाब देंहटाएं
  26. भाई, एक बार और बधाई।
    रविकर जी की पंक्तियों ने समां बांध दिया।

    जवाब देंहटाएं
  27. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें आपको....

    जवाब देंहटाएं
  28. janamdin ki boht boht badai, der se mubarak dene ke liye shama chahti hu jaat bhai

    जवाब देंहटाएं
  29. जन्मदिन की बधाई, पर इक मुस्कुराती हुई फोटो भी तो लगाइए...

    जवाब देंहटाएं
  30. संदीप भाई जन्म दिन की बहुत -बहुत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  31. आज गणपति की शुभकामनाओ के साथ आप को जन्म दिन की बधाई ! लम्बी उम्र की कमाना करता हूँ , ताकि आप की घुम्कड़ी के आगे यह दुनिया छोटी पड जाये ! वश दुःख है की आईस क्रीम न खा सका ! फिर अगले वर्ष की इंतजार में ! फिर एक बार बहुत - बहुत बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  32. जन्मदिन बहुत -बहुत मुबारक हो संदीप ..देर से ही सही ????....."चिकनी सुरत वाला फोटो बहुत ही सुंदर हें "

    " जाट - देवता से सदा, रहिएगा हुसियार |
    जाट-खोपड़ी क्या पता, कब कर देवे मार |
    कब कर देवे मार, हाथ माँ डंडा साजे |
    मिले न दुश्मन तो, दोस्त का बाजा बाजे ||
    लो "रविकर" पर जान, जान देने की बारी |
    मित्रों पर कुरबान, रखे पक्की तैयारी ||"

    रविकर जी की कविता बहुत ही सुंदर हें ! तुम पर फिट बैठती हें ...
    आज आइसक्रीम का मज़ा लिया जाएगा ?

    जवाब देंहटाएं
  33. ब्लोगिंग का यही तो फायदा है पूरा देश अपना हो जाता है. आप ने अपनी फोटो हमसे शेयर की बिलकुल ऐसी ही फोटो मेरी भी हैं .........जन्मदिन की मंगल कामनाओं के साथ -vidhan

    जवाब देंहटाएं
  34. Many many happy returns of the day:)
    A very nice post to celebrate the same:)
    Have a fabulous day:)

    जवाब देंहटाएं
  35. प्रिय संदीप जी ,
    जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। यह शुभ दिन आपके जीवन में बार-बार आये और सैकड़ों खुशियाँ लाये।

    जवाब देंहटाएं
  36. आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें !
    आपको एवं आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  37. आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें|

    जवाब देंहटाएं
  38. जन्म दिन की देर से सही पर हार्दिक बधाइयाँ...मुझे ३१ को ही बाहर जाना पा गया...हालाँकि ३० की रात में विश कर दिया था...फेसबुक पर...बहुत फोटो खींचवाई हैं...वो भी अकेले...

    जवाब देंहटाएं
  39. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें आपको...
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ और सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी को नमन

    जवाब देंहटाएं

Thank you for giving time to read post comment on Jat Devta Ka Safar.
Your comments are the real source of motivation. If you arer require any further information about any place or this post please,
feel free to contact me by mail/phone or comment.