मेरी सबसे बडी इच्छा।
मेरी सबसे बडी इच्छा BIKE से सम्पूर्ण भारत का भ्रमण ALL INDIA TOUR करने की है, जिसका कार्यक्रम मैंने इस प्रकार बनाया हुआ है कि
इंडिया गेट जय जवान ज्योति से अपनी बाइक यात्रा शुरु कर
दिल्ली-हरियाणा-राजस्थान-गुजरात-महाराष्ट्र-कर्नाटक-गोवा-केरल-
तमिलनाडु-आंध्रप्रदेश-छ्तीसगढ-उडीसा-पश्चिम बंगाल-सिक्किम-
असम-अरूणाचल प्रदेश-मेघालय-मणिपुर-नागालैण्ड-त्रिपुरा-मिजोरम-बिहार-झारखण्ड-
मध्यप्रदेश-उतरप्रदेश-उतराखण्ड-हिमाचल प्रदेश-जम्मू कश्मीर-पंजाब यानि लगभग सभी राज्यों से होते हुए
दिल्ली जाकर समाप्त हो जायेगी।
वैसे तो मैं अपने स्वयं के पैसों से ही घूमता हूँ क्योंकि सहयोग दान राशि आदि के बारे में सोचने से ही मेरे सम्मान को ठेस पहुँच जाती है। अत: कोई यह उम्मीद ना करे कि मैं किसी प्रकार की सहायता राशि ले लूँगा। एक चाँस हो सकता है कि
अगर कोई संस्था (व्यक्ति नहीं) नई बाइक मुझे इस यात्रा के लिये देनी चाहे तो वह भी मेरी इस शर्त पर कि यात्रा समाप्त होते ही बाइक वापिस लेनी होगी। मैं किसी भी सूरत में यात्रा समाप्त होने के उपरांत बाइक अपने पास नहीं रखूँगा। साथ ही उस संस्था का कोई सामाजिक संदेश (प्रचार नहीं) बाइक पर लगा होना चाहिए। ताकि मेरी भारत यात्रा से समाज में एक संदेश फ़ैलता जाये।
नहीं तो बाइक तो है ही मेरे पास, जिसपर मैं यात्रा करता रहता हूँ।
इस भारत यात्रा में मेरी बाइक लगभग 20-22 हजार किमी के आसपास चलने की उम्मीद है। समय लगभग 40-45 दिन मान कर चल रहा हूँ, मैं किसी रिकार्ड के लिये यह यात्रा नहीं करना चाहता हूँ। बस मेरा दिल कह रहा है कि चल मनमौजी चल कहीं घूम के आ जा। कुछ अलग कर.............. कब यह समय बतायेगा।
संदीप जी आपके विचार बहुत अच्छे हैं..खुद्दारी आपकी रग रग में बसी हुई हैं..भगवान करे आपकी भारत यात्रा जल्दी से जल्दी हो. धन्यवाद, वन्देमातरम...
जवाब देंहटाएंइश्वर आपकी मनोकामना पूरी करे.
जवाब देंहटाएंसंदीप भाई,झारखण्ड आने का सुचना देना,इसी बहाने आपसे मिल भी लूँगा !
जवाब देंहटाएंअमन वैष्णवी जी जब भी झारखण्ड आना होगा, आपसे अवश्य मुलाकात होगी।
हटाएंसंदीप भाई,
जवाब देंहटाएंईश्वर आपकी यह मनोकामना अतिशीघ्र पूर्ण करे. सहयोग राशि के बारे में आपके विचार जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई.
इस पेज का मैटर मुझे मेल से भेज दें । क्योंकि आपने ताला लगाया हुआ है । क्यों ? मैं मेल द्वारा ही बताऊँगा ।
जवाब देंहटाएंbhagwan aapki manokamna puri karein aur aise hi likhte rahein.
जवाब देंहटाएंwish you good luck and all the best Sandip ji.. I hope you fulfill your dream :)
जवाब देंहटाएंSandeep ji ichha to meri bhi bike se bharat bharman ki hai lekin yeh kab aur kaise puri hogi pata nahi.
जवाब देंहटाएंes yatr me mujhe bhi 10 din apne saath le chalna
जवाब देंहटाएंhazaro khawhishe hamare bhi seene me dafan hai isi parkar kee
kya pata aapki sang sat
kya pata aapke sang sath se hi poori ho jaye...