बीकानेर में दिन में हम करणी माता चूहों वाला मन्दिर, जूनागढ़ किला,
राजमहल, रिजार्ट, सहित कई सारे होटल देखने के बाद शाम को हमारी बारी
बीकानेर की रेत के टीलों पर एक कैम्प में रंगीन नशीली शाम बिताने की देखने
की इच्छा हो गयी थी। इस प्रकार की जगह पर लगने वाले कैम्प रात को अंधेरा
होने के बाद शुरु होते थे, जिस कारण हम भी अंधेरा होने से पहले ही वहाँ
पहुँच गये थे। चलिये आपको भी इसी शानदार मस्त स्थल की सैर करवा देता हूँ।
बुधवार, 26 दिसंबर 2012
सोमवार, 24 दिसंबर 2012
बीकानेर के कुछ होटल। Bikaner's hotels
आपको पिछले कई लेख से बीकानेर के होटल दिखाये जा रहे है। इसी क्रम में आज आपको यहाँ के कुछ और होटल दिखाये जा रहे है, यहाँ हम लोग रायसर कैम्प की जाते हुए गये थे। बीकानेर से रायसर जाते समय यह सुन्दर-सुन्दर होटल हमारे मार्ग में आ गये थे जिस कारण हमने इन्हें भी देख ड़ाला था। होटलों को दिखाने का अभिप्राय सिर्फ़ इतना ही है कि अगर कोई पाठक इन सुन्दर होटलों में से किसी पर रुकना चाहता है तो रुक सकता है। तो दोस्तों आप होटल देखिए, मैं आपके साथ चलता हूँ।~
सदस्यता लें
संदेश (Atom)